मकड़ाई समाचार हरदा। साहब हम गांव के लोग अपने सरपंच की कार्यप्रणाली से काफी परेशान है जबकि हमारे गांव का सरपंच 88 वर्ष का बुढ्डा हो गया है। और अब पंचायत का कार्य करने में असमर्थ है अपना काम वह स्वयं नहीं बल्कि अपने कोटवार से करवाता है। वहीं सचिव भी सरंपच के इसारो पर ही कार्य करता है। हम जब भी गावं की समस्या को लेकर सरपंच-सचिव के पास जाते है तो वह कहते है की गांव में जो हो रहा है वह सही है। नेतागिरी मत करो अगर नेतागिरी करना है तो अपने-अपने नेताओं के पास जाकर करों। ऐसी धमकी देकर भगा देते है हमें न्याय ओर गांव में विकास चाहिए।
गांव में लगा समस्याओं का अंबार
ग्राम पंचायत पटाल्दा में समस्याओं का काफी अंबार लगा हुए है। जहां जिम्मेदार अधिकारी भी ध्यान नहीं दे पा रहें है। वहीं पंचायत में रोजगार गांरटी में भी मजदूरों से कार्य नहीं करवाया जा रहा है। नलजल योजना भी गांव में लागू नहीं है हमें दुषित पानी पीना पड़ रहा है। वहीं वृध्द्वा व विधवा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा है। मृतक व्यक्तियों के नाम से राशन लेकर बेचा जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसी अनेको समस्याऐं गांवो में है। जिस पर सरपंच-सचिव ध्यान नहीं दे रहें है इन पर कडी कार्यवाहीं की जावे।