ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

harda news : कांग्रेस ने किया जुलुस का स्वागत

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदा के द्वारा ईद (बाराबफात) के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गए जुलुस का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी कांग्रेसजनों ने जुलुस में शामिल लोगो को ईद की मुबारकबाद दी जुलुस में बड़ी संख्या में मुस्लिम सुमदाय के लोगों की भागीदारी रही। इसमें शामिल लोग हाथ में झंडे लिए हुए थे। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गाजे बाजे के साथ जुलूस संपन्न हुआ।

- Install Android App -

इस दौरान कांग्रेस के जिला प्रभारी श्री अजय ओझा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार, शहर अध्यक्ष गोविन्द व्यास, दिनेश यादव, हरिमोहन शर्मा, उत्तम तेनगुरिया, संजय अग्रवाल, शेख असफाक, पार्षदगण मुकेश पराशर, अक्षय उपरित, एवं रमेश सोनकर, अशोक पटेल, मनोज कुचबंदिया, मुजाहिद अली, कमल बास्ट, इक़बाल खान, संजू ढोके, शाहरुख़ बाबा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।