Harda news : चूल्हे चौके तक पीले चावल बांटने के बाद कृषि मंत्री पटेल ने प्रदेश की जनता को भेजा हरदा में कथा श्रवण का न्योता
मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने प्रदेश की जनता जनार्दन के नाम एक संदेश जारी करते हुए कहा कि मां नर्मदा के आशीर्वाद से हमें श्रीमद् भागवत कथा करवाने का अवसर प्राप्त हुआ है। दिनांक 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक हरदा में विश्वविख्यात कथा वाचिका मां सरस्वती की वरद पुत्री पूज्यनीय जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा इंदौर रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास के प्रांगण में होने जा रही है। जिसमें आप सभी सपरिवार कथा के श्रवण के लिए हरदा जिले के साथ मेरी ओर से और मेरे परिवार की ओर से सादर आमंत्रित हैं। आप आएंगे तो हम सबको खुशी होगी।