ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

छीपाबड़ : 24 वर्षीय युवती हुई गायब, जयश जिलाध्यक्ष का आरोप मानव तस्करी हुई, आज थाने का करेगे घेराव

हरदा : जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के एक गांव से आदिवासी समाज की 24 साल की युवती बिना बताए 16 फरवरी को दोपहर को घर से कही चली गई। परिजनो ने आसपास सभी जगह तलाश किया लेकिन वो नही मिली। जिसके बाद परिजनो ने छीपाबड़ थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया की उसकी शादी पहले हो चुकी थी। वहा से तलाक होने के बाद वो अपने माता पिता के साथ गांव में रहती थी। वो 16 फरवरी को दोपहर को सलवार सूट पहने हुए घर से कई चली गई। और उसके पास मोबाइल भी है।

इधर सूत्रों की माने तो युवती को बेच देने की चर्चा है। और युवती की लोकेशन शूजालपुर की आ रही है।

सोमवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारी दिन भर थाने में रहे। वही जयश जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया ने छीपाबड़ पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर युवती की तलाश और जॉच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग  सोमवार शाम तक की थी। कार्यवाही नही होने पर आज मंगलवार दोपहर को जयश थाने का घेराव करेगा।

- Install Android App -

इनका कहना है। 

महिला का गुम इंसान कायम है। महिला की तलाश में पुलिस की दो टीम बनी हुई है। एक टीम कल ही रवाना हो गई है। तलाश कर रहे है।
शीघ्र ही महिला को ढूंढ लिया जायेगा। महिला के बयान के आधार पर ही आगे कार्यवाही करेगे की महिला को कोई लेकर गया है या फिर वो अपनी मर्जी से गई है।

अभिनय चौकसे एसपी हरदा