हरदा : जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के एक गांव से आदिवासी समाज की 24 साल की युवती बिना बताए 16 फरवरी को दोपहर को घर से कही चली गई। परिजनो ने आसपास सभी जगह तलाश किया लेकिन वो नही मिली। जिसके बाद परिजनो ने छीपाबड़ थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया की उसकी शादी पहले हो चुकी थी। वहा से तलाक होने के बाद वो अपने माता पिता के साथ गांव में रहती थी। वो 16 फरवरी को दोपहर को सलवार सूट पहने हुए घर से कई चली गई। और उसके पास मोबाइल भी है।
इधर सूत्रों की माने तो युवती को बेच देने की चर्चा है। और युवती की लोकेशन शूजालपुर की आ रही है।
सोमवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारी दिन भर थाने में रहे। वही जयश जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया ने छीपाबड़ पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर युवती की तलाश और जॉच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग सोमवार शाम तक की थी। कार्यवाही नही होने पर आज मंगलवार दोपहर को जयश थाने का घेराव करेगा।
इनका कहना है।
महिला का गुम इंसान कायम है। महिला की तलाश में पुलिस की दो टीम बनी हुई है। एक टीम कल ही रवाना हो गई है। तलाश कर रहे है।
शीघ्र ही महिला को ढूंढ लिया जायेगा। महिला के बयान के आधार पर ही आगे कार्यवाही करेगे की महिला को कोई लेकर गया है या फिर वो अपनी मर्जी से गई है।
अभिनय चौकसे एसपी हरदा