ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda news: जेल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं कोविड जॉच शिविर

।  जेल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं कोविड जॉच शिविर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार  श्री प्रदीप राठौर, जिला न्यायाधीश/सचिव के निर्देशन मे दिनांक 08 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री अभय सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं श्री रजत शर्मा, पी.एल.वी. द्वारा महिला बंदियों को जागरूकता के लिए उनके अधिकारो, निशुल्क विधिक सहायता योजना एवं महिलाओं से संबंधित योजनाआंे के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया, तभी समाज उन्नति कर सकेगा। श्रीमती मनीषा शर्मा, महिला प्रहरी द्वारा भी महिला बंदियो को मनोबल बढाने हेतु सम्बोधित किया गया। श्री एम.एस.रावत जेल अधीक्षक द्वारा आभार प्रकट किया।
आज जिला अस्पताल द्वारा आयोजित कोविड जॉच शिविर में डॉ0 प्रवीण चौहान,ए.एम.ओ. श्री अमरेश वर्मा, एस.एस. एवं  श्री नीलेश वर्मा, सपार्ट स्टॉफ द्वारा श्री मनीष साध, प्रहरी के सहयोग से समस्त बंदियो का आरटीपीसीआर कोविड जॉच की गई।

- Install Android App -