ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

Harda News: टिमरनी पहुँचने पर ‘समरसता यात्रा’ का स्वागत किया विधायक श्री शाह ने


हरदा:
 संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर निर्माण के उद्देश्य से आयोजित समरसता यात्रा सोमवार को हरदा से रवाना होकर टिमरनी पहुँची, जहां क्षेत्रीय विधायक श्री संजय शाह ने पहले चारखेड़ा फिर टिमरनी में यात्रा में आये अतिथियों का माल्यार्पण कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विधायक श्री शाह टिमरनी में इस यात्रा में चरण पादुका सिर पर रखकर शामिल हुए। टिमरनी शहर के विभिन्न वार्डों से होकर यात्रा वन विभाग के डिपो के नीलामी हॉल पहुँची। रास्ते में स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा में शामिल अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा प्रभारी श्री सूरज केरो, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, नगर पंचायत टिमरनी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भारद्वाज व एसडीएम श्री महेश बड़ोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा के अनुरूप लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जायेगा। इस मंदिर निर्माण के निमित्त और सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से निकाली जा रही समरसता यात्रा आगामी 12 अगस्त को सागर में सम्पन्न होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को इस मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ करेंगे।

- Install Android App -

टिमरनी में जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न

टिमरनी में वन विभाग के डिपो के नीलामी हॉल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ संत रविदास की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर संत रविदासजी के भजन प्रस्तुत किये गये। जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक श्री शाह ने कहा कि यह समरसता यात्रा समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। यह यात्रा जिन ग्रामों से होकर गुजर रही है, वहां की मिट्टी और स्थानीय नदियों का जल भी एकत्र किया जा रहा है। यात्रा के दौरान लगभग 350 नदियों का जल और प्रदेश के लगभग 55 हजार गांवों की मिट्टी 12 अगस्त को सागर पहुँचेगी। इस संकलित जल व मिट्टी को संत रविदास के मंदिर निर्माण में उपयोग में लाया जाएगा। यात्रा प्रभारी श्री केरो ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सागर में संत भगवान रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय का निर्माण लगभग 100 करोड़ रूपये लागत से किया जाएगा।