ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda News: देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा

हरदा : जिले के रहटगांव थाना पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर एक युवक के पास से देशी कट्टा व जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की घटित टीम द्वारा दिनांक 30.04.24 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर पानी कि टंकी के पास सिरकम्बा पहुंचकर हमराह स्टाफ व राहगीर पंचान की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पिता राधाकिशन कहार उम्र 30 साल निवासी सिरकम्बा का होना बताया। जिसे बताया कि हमे सूचना मिली है कि आप देशी कट्टा अपने पास रखे हो जो आपकी तलाशी लेना है। बाद मेरे द्वारा स्वंय एवं हमराह फोर्स, विवेचना किट एवं प्रायवेट वाहन कि तलाशी लेने बावत् कहा, बाद विनोद कहार कि तलाशी ली, तलाशी लेने पर विनोद कहार कि जीन्स पेंट की कमर में बायी तरफ एक देशी कट्टा जिसमें एक जिन्दा राउण्ड लगा हुआ खुरसा मिला सुरक्षा कि दृष्टि से कट्टे से जिन्दा राउण्ड निकालकर पृथक किया तथा पेन्ट कि दाहिनी जेब में एक जिन्दा राउण्ड और मिला विनोद कहार से

- Install Android App -

उक्त कट्टा एवं जिन्दा राउण्ड के सबंध में दस्तावेज या लायसेंस होना पुछने पर कोई लायसेंस नही होना बताया बाद विनोद कहार के कब्जे से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा राउण्ड जब्त कर आरोपी विनोद कहार का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से पुनः अपराध घटित करने और फरार होने कि सम्भावना होने से आरोपी विनोद कहार को पंचान के समक्ष गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी कि सूचना परिजनो को दी गई। बाद थाने पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 127/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

मुख्य भुमिकाः-

उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि प्रदीप रघुवंशी, कार्य. प्रआर. 327 राकेश, आर. 291 अर्जुन लोवंशी, की मुख्य भूमिका रही।