Harda News : दो साल बाद बीमा मिला वो भी प्रीमियम राशि से भी कम लगभग 3 सो रुपए एकड़, किसानो में आक्रोश
हरदा : जिला किसान कांग्रेस के द्वारा आज से गांव गांव जा कर किसानों से चर्चा कर करके आगामी दिनों मे जिला सहकारी बैंक का घेराव करने के लिए किसानों से आग्रह किया जा रहा है। गांवो मे किसानों मे भारी आक्रोश है किसानों का कहना है एक तों दो साल बाद बीमा मिला वो भी 300 रूपये एकड़ किसी किसान को 500 जो प्रमियम से भी कम है और जिला सहकारी बैंक किसानों को बीमा राशि नहीं दे रही है और जो इस वर्ष खरीफ फ़सल के लिए खाद दिया था उसका पैसा भी बीमा राशि से काट रहे है ।अगर किसानों को जिला सहकारी बैंक बीमा का पूरा पैसा नहीं देगी तों किसान कांग्रेस किसानों के साथ मिल कर जिला सहकारी बैंक का घेराव करेगी आज गांव चौपाल चर्चा के दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ओमप्रकाश सेमरे सहित अन्य किसान साथी उपस्थिति थे।