Harda News : पति की हत्या कराने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार की दी थी सुपारी
हरदा : वर्ष 2018 में शहर की एक कॉलोनी में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने वाली महिला और उसके प्रेमी को न्यायालय ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। जानकारी के मुताबिक शहर के गायत्री मंदिर के पीछे वाली रहने वाली मनीषा पति राजेश राजपूत (27) का प्रकाश फड़ाक उर्फ पीपी पिता भगतसिंह जाट निवासी छोटी हरदा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक राजेश को लग गई थी। इसके चलते महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई थी। जिला लोक अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित, सहायक जिला लोक अभियोजन विनोद कुमार अहिरवार ने बताया कि 12-13 अक्टूबर 2018 की रात 12.30 बजे मनीषा ने अपने प्रेमी प्रकाश को अपने घर पर बुलाया था। इस दौरान उसने प्रकाश के दोस्त गोलू शर्मा, छोटू और पप्पू उर्फ पवन को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर धारदार हथियार से राजेश की हत्या करवा दी थी | घटना के बाद फरियादी नरेंद्रसिंह पिता रामरजसिंह राजपूत (32) ने थाने में आकर उसके भाई राजेश की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने आरोपियों पर धारा 302, 34, 201 बी का मामला दर्ज कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जिस पर न्यायालय में विशेष न्यायाधीश ने आरोपी प्रकाश फड़ाक और मनीषा राजपूत को धारा 302 में दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा और दो-दो हजार रुपए का अर्थदंड तथा धारा 201 में तीन साल साल का सश्रम कारावास और एक-एक हजार रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया।