-नीमगांव में मप्र केसरी कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन, दर्शकों ने देखे कई रौचक मुकाबले
-चार टीमों ने सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
-आज दोपहर दो बजे से होंगे सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले
हरदा : नीमगांव स्थित जम्भेश्वर खेल परिसर में तीन दिवसीय मध्य प्रदेश केसरी कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को सभी लीग मैच संपन्न हुए। जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कई नामी टीमें शामिल हुई हैं।
जिनके खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोजन समिति के सचिव सुहागमल पंवार व कोषाध्यक्ष रामजीवन पंवार ने बताया कि शनिवार को आरसीसी भोपाल, लकी वांडर्स इंदौर, स्टार एकेडमी जबलपुर और मस्ताना क्लब ढकाचिया चारों टीमों ने लीग टेबल में अपने पुल में टाप स्थिति बनाकर सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लीग में सेकंड स्थिति पर रहने वाली आठ टीमों के मध्य प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं।
इसमें बिजलपुर वांडर्स ने ग्वालियर जिला को 23 अंकों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जम्भेश्वर व्यायम शाला नीमगांव और विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर ने 10 अंकों से विजय प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह तीसरा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला इंदौर वांडर्स और जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें इंदौर वांडर्स ने जबलपुर को 21 अंको से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई एवं चौथा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला भोपाल जिला एवं जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के मध्य खेला जा रहा है। विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवाद दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देर शाम को खेला जाएगा।