मकड़ाई समाचार हरदा। परशुराम चौक पर सर्व ब्राह्मण समाज ने शनिवार को ब्राह्मण समाज को लेकर अपशब्दों का उपयोग करने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी का पुतला फूंका है। भाजपा के नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मणों पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला अभी भी गर्मा रहा है। भले ही लोधी ने लिखित माफी मांग ली। भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया, बावजूद इसके ब्राह्मण समाज गुस्सा कम नहीं हो रहा है।
हरदा में उनका पुतला फूंका गया। समाज के लोगों ने बताया कि भाजपा के दो बार से विधायक प्रत्याशी रहे प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मण व कथावाचकों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में समाज एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज द्वारा प्रीतम लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर का कहना है कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा ही सनातन धर्म का पालन करते हुए विश्व कल्याण की भावना को लेकर काम किया गया है लेकिन समाज को लेकर किसी भी व्यक्ति या नेता के इस तरह के शब्दों का उपयोग करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कहा गया कि भाजपा से ऐसे नेताओं को चुनाव में टिकट ना देने की मांग की है।
संगठन के महामंत्री सुनील तिवारी का कहना है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मांग की है कि भाजपा नेताओं को किसी भी समाज या वर्ग को लेकर इस तरह की टिप्पणी करने से रोक लगानी चाहिए।
पुतला दहन के दौरान मनोहर लाल शर्मा, ओम प्रकाश पुरोहित, महामंत्री सुनील तिवारी,उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा, सौरभ तिवारी, रोहित तिवारी, अखिलेश पाराशर, हरिमोहन शर्मा, शैलेंद्र जोशी, सुदीप मिश्रा, आलोक पिपलोनिया, राजेंद्र पगारे, राजेश राजवैद्य, गजानन डाले, कुमार तिवारी, पंडित लक्ष्मनाचार्य, महिला संगठन की अध्यक्ष ज्योति तिवारी सहित अन्य अन्य मौजूद रहे।