हरदा : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये हरदा जिले में 7 मई को मतदान होगा। जिले के मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में रविवार को कलेक्ट्रेट हरदा से टिमरनी तक जाने वाली वाहन रैली को स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन रैली छीपानेर रोड़ से हॉस्पिटल चौराहा, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, उड़ा, खिड़की वाला, निमाचाखुर्द, चारखेड़ा होते हुए टिमरनी पहुँची। वहां से वापस मण्डी रोड़ से सरस्वती शिशु मंदिर, शुक्रवारा शंकर मंदिर, गांधी चौक, शीतला माता मंदिर, सूर्या टावर, बस स्टेण्ड से पोखरनी, नौसर, करताना, तजपुरा व भुवनखेड़ी होते हुए कलेक्टर कार्यालय हरदा पहुँचकर सम्पन्न हुई।
ब्रेकिंग