ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

harda news : मां नर्मदा में अवैध उत्खनन द्वारा आस्था से हो रहा खिलवाड़ – मनीष बाबूजी

– अनजान जनप्रतिनिधि प्रशासन नहीं ले रहे उत्खनन की सुध

मकड़ाई समाचार हरदा। कांग्रेस के युवा सिपाही मनीष शर्मा बाबूजी ने बीते कल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर माँ नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन की बात कही है। उन्होंने वीडियो में जनप्रतिनिधि सहित प्रशासन पर मां नर्मदा के स्वरूप बिगड़ने की सुध न लेने का आरोप मढ़ा है। मनीष बाबूजी को ग्राम छीपानेर से उत्खनन के कई वीडियो भी उपलब्ध हुए हैं। वीडियो के माध्यम से मनीष बाबूजी ने  मिलीभगत से चल रहे अवैध उत्खनन से माँ नर्मदा के प्रति  जन जन की आस्था से खिलवाड़ न करने की बात कही और नसीहत दी।

मनीष बाबूजी ने अपने वीडियो के साथ विधायक कमल पटेल द्वारा ngt शिकायत के दौरान मीडिया को बयान  देते हुए विधायक पटेल की वीडियो क्लिप भी शेयर की है।

- Install Android App -

क्या कहा युवा कांग्रेसी मनीष बाबूजी ने –

एक तरफ वंदन तो दूसरी तरफ मां नर्मदा का स्वरूप बिगाड़ने पर तुले हुए हैं  क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और रेत माफिया। लगातार हम खबरों में सुनते रहते हैं कि रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। सैकड़ों डंफर रेत रोज जा रही है। इस विषय को लेकर छिपानेर के रहने वाले राकेश मौर्य जी ने कल रात 3:00 बजकर 51 मिनट पर एक वीडियो बनाया। छिपानेर जो टिमरनी तहसील जिला हरदा मैं आता है। बीच नर्मदा में रात के 3:00 बजे 51 मिनट पर पनडुब्बी पोकलेन मशीन और जेसीबी द्वारा सैकड़ों डंफर भरे जा रहे है। वीडियो बनाकर सुबह उन्होंने सेंड किया। रोज वीडियो बनाते हैं और मुझे सेंड करते हैं। इस तरह माफिया रात के रोज 10:00 या 12 बजे अपनी तैयारी करते हैं। अवैध उत्खनन की। और रात भर यह अवैध उत्खनन चलता है। सुबह ना तो प्रशासन को इसकी जानकारी मिलती है ना जनप्रतिनिधियों को, ना गांव वालों को जानकारी मिलती है।

मेरा ऐसा मानना है कि अवैध खनन जो है वह जनप्रतिनिधि अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। और इसी विषय को लेकर हमारे क्षेत्र के लाडले विधायक कृषि मंत्री कमल जी पटेल ने जब 4 साल पहले जब NGT मैं शिकायत की थी। वे बड़े-बड़े दावे कर रहे थे कि कलेक्टर एसपी के बंगले के सामने से डंफर भर भर के जा रहे हैं। मैंने इसकी शिकायत की थी। तो इन्होंने  मेरे पुत्र पर इन्होंने जिला बदर की कार्यवाही की थी।

अब कमल जी जिम्मेदार पद पर हैं। महत्वपूर्ण पद पर हैं। इसके बाद भी उनके क्षेत्र में मां नर्मदा, बहती मां नर्मदा के बीच में जेसीबी पोकलेन और पनडुब्बी द्वारा अवैध उत्खनन हो रहा है। कहीं ना कहीं माननीय महोदय जी के आशीर्वाद से यह हो रहा है। मैं प्रशासन से भी निवेदन करना चाहता हूं, माननीय कृषि मंत्री जी से भी निवेदन करना चाहता हूं कि बाकी सब क्षेत्र में आप कमाईये। पर मां नर्मदा जो है हमारी आस्था का केंद्र है और आप उस आस्था से खिलवाड़ मत कीजिए। आप तुरंत अवैध उत्खनन को बंद करवाइए। और फिर नर्मदे हर जिंदगी भर कहिए !