ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Harda News: यातायात विभाग की कार्यवाही 6 ओवरलोड रेत परिवहन करने वाले डंपरों को किया जप्त !

हरदा : पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामदास प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना यातायात द्वारा अवैध रूप से ओवरलोड रेत परिवहन करने वाले डंपरों पर कार्रवाई की जा रही है।

जिसके तहत आज दिनांक12 /12/23 को थाना यातायात द्वारा 06 ओवरलोड रेत परिवहन करने वाले डंपरों को जप्त किया जिसमें –

1. RJ09GD9195 चालक राहुल

2. MP06HG2848 चालक ऋषिकेश श्रीवास्तव

- Install Android App -

3. MP09HH9374 चालक आकाश नायक

4. RJ09GD 5191 चालक सुरेश राठौड़

5. RJ09GD8232 राजेश राठौर

6. GJ33T1786. कमलेश उक्त डंपरों पर ओवरलोड परिवहन का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा |

थाना यातायात द्वारा पूर्व में जप्त किए डंपर MP 41HA2225 चालक योगेश मीणा एवं MP 09HG3609 चालक रोहित को माननीय न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा दोनों डंपरों पर कुल 118770/-₹ का जुर्माना किया गया।