हरदा : इंटरनेशनल यूरो किड्स कंपनी के करिकुल्म ( पाठ्यक्रम) के अनुसार आज इंटरनेशनल यूरो किड्स ज्ञान गंगा स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे नगर भ्रमण (फील्ड ट्रिप) के लिए स्कूल कैंपस से प्रारंभ होकर खंडवा बाईपास पर अपना बाजार का भ्रमण किया जहां बच्चों को अपना बाजार के मालिक एवं स्टाफ ने समस्त किराना सामान की जानकारी दी बच्चे जिज्ञासा से भरे हुए थे।
इसके बाद नगर पालिका में शहीद गैलरी का एवं अमर शहीद जवान ज्योति का दर्शन किया शहीदों की मूर्ति देखते ही बच्चे भारत माता के नारे लगाने लगे। वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में टिफ़िन पार्टी एवं झूले आदि का खूब आनंद लिया । इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर बच्चों ने छुक छुक रेल का लाइव आनंद उठाया इसके बाद नया बस स्टैंड पर बस एवं यातायात के साधनों की जानकारी छात्राओं को दी तथा बच्चों ने भी ध्यान से समझा एवं प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए।
अंत में फ्रूट मार्केट (फल बाजार) वेजिटेबल्स (सब्जी) मंडी में फल एवं सब्जियों के बारे में बच्चों ने जानकारी हासिल की यह यात्रा यूरो किड्स स्टॉप एवं यूरो किड्स इंचार्ज श्रीमती अर्चना शर्मा के नेतृत्व की गई।