Harda News: लोकसभा निर्वाचन के लिये सभी 08 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
हरदा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिये नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही सोमवार को बैतूल कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री अशोक भलावी को चुनाव चिन्ह हाथी आवंटित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री दुर्गादास (डी.डी.) उइके को चुनाव चिन्ह कमल आवंटित किया गया जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री रामू टेकाम को चुनाव चिन्ह हाथ आवंटित किया गया। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के अभ्यर्थी श्री अनिल उइके को चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल आवंटित किया गया। स्वतंत्र किसान पार्टी के अभ्यर्थी श्री बारस्कर सुभाष कोरकू को चुनाव चिन्ह गन्ना किसान आवंटित किया गया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री सुनेर उइके को चुनाव चिन्ह आरी, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री भागचरण बरकड़े को चुनाव चिन्ह अंगूर तथा निर्दलीय अभ्यर्थी श्री भूरेलाल छोटेलाल बैठेकर को चुनाव चिन्ह चार पाई आवंटित किया गया।