हरदा : जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये 16 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा जाएगी। हरदा में इस यात्रा के लिये आये प्रचार वाहन 16 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट से रवाना किये जायेंगे। कार्यक्रम में संकल्प यात्रा के लिये भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी सुश्री ऋचा शर्मा, संचालक श्रम मंत्रालय भारत सरकार भी मौजूद रहेंगी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया को निर्देश दिये है कि इस यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होने “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ से संबंधित कार्यक्रम में प्रधानमंत्रीजी के संबोधन का सीधा प्रसारण पंचायतों में ग्रामीणों को दिखाने के लिये आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश भी श्री सिसोनिया को दिये। कलेक्टर श्री गर्ग ने “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ से संबंधित कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के लिये कहा है। संकल्प यात्रा कार्यक्रम से संबंधित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट के वीडिया कान्फ्रेंसिंग कक्ष में भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिला पंचायत के सीईओ श्री सिसोनिया को निर्देश दिये है कि शासन की योजनाओं की जानकारी देने वाली पुस्तिका तैयार कराएं और 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पुस्तिका का विमोचन भी कराएं।
ब्रेकिंग