हरदा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि नोडल अधिकारी समय-समय पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जारी आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन को लॉ एंड ऑर्डर, सिक्योरिटी प्लान, फोर्स डेप्लॉयमेंट, इंफोर्समेंट क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मैपिंग का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे को ट्रेनिंग मैनेजमेंट, आदर्श आचरण संहिता सम्बन्धी शिकायत प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट एंड वाहन परमिशन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
संयुक्त कलेक्टर श्री डी के सिंह को मेन पावर मैनेजमेंट, ईवीएम मैनेजमेंट व ईवीएम कमिश्निंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव को सामग्री प्रबंधन वितरण, प्रबंधक लोक सेवा केंद्र श्री नितिन वर्मा व ई गवर्नेंस मैनेजर आयुषी विश्वकर्मा को वेबकास्टिंग, सीसीटीवी, सभी प्रकार की रिपोर्ट तैयार करने व डाटा एनालिसिस के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जारी आदेशानुसार जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.के. मौर्य को एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग व सभी प्रकार के बैलेट की प्रिंटिंग व उन्हें सुरक्षित रखने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार नागु को पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी को कम्युनिकेशन प्लान एंड डीईएमपी व इलेक्शन स्टैटिक्स का दायित्व सौंपा है। जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश कुमार लाल को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ऑब्जर्वर, जिला खनिज अधिकारी श्री आरपी कमलेश को विधानसभा क्षेत्र टिमरनी के आब्जर्वर तथा व्यवसाय कर के श्री एनपी परिहार को एक्सपेंडिचर आब्जर्वर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री श्री सुभाष पाटिल को स्ट्रांग रूम व मतदान दलों को सामग्री वितरण, सामग्री प्राप्त करने वह मतगणना के समय पांडाल टेंट व अन्य गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।