हरदा : जिले में स्थित शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पोखरनी एवं कायागांव में शासकीय दरों पर मत्स्य बीज उपलब्ध है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि जो मत्स्य कृषक मत्स्य बीज क्रय करना चाहते है, वे इन प्रक्षेत्रों के प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। उन्होने बताया कि पोखरनी एवं कायागांव में मिश्रित, कतला, कामन कार्प, फ्राय वं फिंगरलिग प्रजातियों के मत्स्य बीज उपलब्ध है। पोखरनी के प्रभारी श्री सुशील गौर हैं इनका मोबाइल नम्बर 8319449113 है। कायागांव की प्रभारी श्रीमती सरिता चौकीकर हैं इनका मोबाइल नम्बर 8770641658 है।
ब्रेकिंग