Harda News: सरकार की योजनाओं का हर व्यक्ति को पात्रता अनुसार लाभ दिलाऐं, कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा : जिले के नवागत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार शाम को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार दिलाने का प्रयास करें । उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने के निर्देश दिए । बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा सहित अन्य विभाग अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विस्फोट की घटना के बाद ऐसे बच्चे चिन्हित करें, जिनके कि माता-पिता का निधन इस दुर्घटना में हो गया है। ऐसे बच्चों के पालन पोषण और शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी वे दौरे पर जाएं, तो दौरे के बाद उसकी रिपोर्ट जरूर भेजें। उन्होंने भ्रमण का रोस्टर बनाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda Factory Blast: भीषण ब्लास्ट के तीसरे दिन महिला की लाश मिली, कमरे के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में
- Harda News: एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाया गया। PHQ अटैच किया
- Harda News: सीएम एक्शन में अब Harda कलेक्टर को हटाया।
- Harda Mandi Bhav: आज 07/02/2024 का हरदा, सिराली, खिरकिया, टिमरनी मंडी भाव