ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

Harda News: स्व. गोयल की पुण्यतिथि, लगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर, वनांचल में बांटे गर्म कपड़े एवं कंबल |

हरदा : जिले के रहटगांव के वनांचल क्षेत्र के आमसागर ग्राम में स्व. कमलकांत गोयल की 6 वीं पुण्यतिथि पर उनकी पत्नि श्रीमति उषा गोयल एवं उनके परिवार द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ शिविर कराया गया। शिविर प्रारंभ होने से पहले स्व. कमलकांत गोयल के परिजनों द्वारा उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तदउपरान्त शिविर में आए डॉक्टरों का सम्मान किया गया। स्व.कमलकांत गोयल की पत्नि श्रीमति उषा गोयल जिले में समाजसेवी के नाम से प्रसिद्ध है। यह मजबूर एवं जरूरतमंदो की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहती है । शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि शहरों में तो निशुल्क शिविर आसानी से लग जाते हैं किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर वनांचल क्षेत्रों में नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर नहीं लग पाते और इस क्षेत्र के आदिवासी लोग शहर तक नहीं जा पाते। इन सबका ध्यान रखते हुये हमारे परिवार ने इस क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया। जिसमें डॉक्टरों द्वारा बच्चों, महिलाओं, पुरुषो व बुजुर्गों की जांच कर दवाईयाँ भी निःशुल्क दी ।वहीं श्रीमति उषा गोयल के परिजनों ने क्षेत्र के लोगों को गर्म कपड़े कंबल एवं कपड़े देने के साथ स्वल्पाहार भी कराया। शिविर में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में सबसे ज्यादा आँखो के मरीज मिले ।

- Install Android App -

शिविर में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका –

इस शिविर में सीएमएचओ डॉ. एच.पी.सिंह , सिविल सर्जन डॉ.मनीष शर्मा , डॉ. शैलेन्द्र ठाकुर , डॉ. भरत यादव , डॉ.श्रीनारायण विश्नोई , डॉ.हर्ष पटेल , डॉ.पीयूष अग्रवाल सहित टिमरनी के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे। वहीं यातायात विभाग से रूपसिंह उइके एवं महेश शर्मा उपस्थित रहे । शिविर में संचालन शांति कुमार जैसानी ने किया। शिविर के दौरान आदिवासी कलाकारों ने लोकनृत्य का प्रदर्शन किया।
शिविर में उषा गोयल, संजय गोयल, राजेन्द्र गोयल, नटवर पटेल , नवनीत पटेल, हरिशंकर मंगल , पियुश् पंदित जी, गोपाल जगनवार, घनश्याम दास सोमानी , सुनील भायरे , विवेक अग्रवाल , हरिओम गुर्जर , मालती खंडेलवाल , आभा अग्रवाल , अनिता अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।