ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सुपूर्द किया, आरोपी युवक पर दुष्कर्म पाक्सो के तहत केस दर्ज !

हरदा : पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा गुम नाबालिक बालक /बालिकाओ को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिक अपहृता को दस्तयाब करने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना क्षेत्र की एक फरियादिया महिला उम्र 45 साल 18/12/23 को रिपोर्ट किया की मेरी नाबलिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क 383/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

- Install Android App -

दौरान विवेचना दिनांक 25/07/2024 को हंडिया पुलिस को अपहर्ता एवं आरोपी की लोकेशन इंदौर मे प्राप्त हुई थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर इंदौर रवाना किया गया। जहाँ से अपहर्ता लडकी को हमराह लेकर थाना लाया गया बाद दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। अपहर्ता के कथन के आधार धार 366, 376 (2) एन भादवि 5एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफ कर आरोपी ग्यारस पिता रतन कोरकू उम्र 23 साल निवासी हनीफावाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 157 गजानान, आर 179 सुनील, आर 340 सचिन,की रही।