ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Harda news: 18 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

मकड़ाई समाचार हरदा। रहटगॉव थाना क्षेत्र के एक गॉव की 18 वर्ष की आदिवासी युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 9 वी तक पड़ी लिखी युवती से पांडर माटी निवासी युवक छोटू गुर्जर ने कहा कि में तुमसे शादी करना चाहता हु।  द्वारा मना किया कि में आदिवासी हु। तुम्हारे घर वाले नही मानेगे। और शादी से इंकार कर दिया। फिर आरोपी ने एक दिन उसके खेत पर युवती से जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाए। विरोध किया तो उसने बदनाम करने की धमकी दी । घटना 18/03/22 के शाम 4 बजे आरोपी के खेत की बताई जा रही है।
उसके बाद में भी आरोपी धमकाता रहा और बुरा काम करता रहा। रिपोर्ट में बताया गया कि दिनांक 9 सितंबर से 19 सितम्बर तक आरोपी उसे बहला फुसलाकर इधर उधर घुमाता रहा। 21 सितम्बर रात 11 बजे आरोपी ने  उसे  उसके घर छोड़कर चला गया। ऒर किसी को बताने पर जान से खत्म करने की धमकी दी। युवती ने अपनी माँ को अपनी आपबीती सुनाई ओर शुक्रवार को महिला थाना हरदा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला पुलिस थाने में आरोपी छोटू गुर्जर के खिलाफ अपराध क्रंमाक 0108/22 धारा a 376 ( 2 ) ( n ) 506 3 ( 1 ) (w ) ( i ) . 3 ( 1 ) ( w ) ( i ) 3(2)(v) 3(2)(va) अपराध दर्ज कर लिया है।