ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

Harda BIG News : 25 मई शनिवार से नौतपा प्रारंभ, रविवार को सबसे ज्यादा गर्म दिन पारा रहेगा 47 डिग्री, ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। पढ़े पूरी खबर

 हरदा में मौसम में भीषण गर्मी पड़ने वाली हैं 25 मई से नौतपा प्रारंभ होगा उसके दूसरे दिन रविवार को माह का सबसे ज्यादा गर्म दिन होगा पारा 47 तक जा पहुंचेगा।इसलिए सावधानी बहुत जरुरी है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा। अभी मौसम मेें गर्मी की तेजी ने लोगो को अच्छा खासा परेशान कर रखा हैं। मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी का कहर लोगो को देखने को मिला हालात ये थे कि पारा 40 से उपर ही रहा। आज 24 मई शुक्रवार को माह का गर्म दिन होने की बात मौसम विभाग द्वारा कही जा रही है।

25 मई शनिवार से नौतपा प्रारंभ

इसके साथ ही 25 मई शनिवार से नौतपा प्रारंभ होने जा रहा हैं। जो 25 मई से 2 जून तक रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार 25 मई दोपहर 3.17 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगें और नौतपा शुरु होगा। इसके साथ ही कृष्ण पक्ष की द्वितीया को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर आठ जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे।

- Install Android App -

रविवार रहेगा माह का सबसे ज्यादा गर्म दिन पारा रहेगा 47 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार हरदा जिले में 24 मई शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम 34 डिग्री रहेगा। 25 मई शनिवार को अधिकतम तापमान 46 ओर न्यूनतम 35 डिग्री रहेगा। 26 मई रविवार को अधिकतम तापमान 47 और न्यूनतम तापमान 36 डिग्र्री रहेगा। जो इस माह का सबसे गर्म दिन बताया जा रहा है। सोमवार 27 मई को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सैल्सियस रहेगा। 28 मई मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री पर रहेगा।इसी प्रकार से 29 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और 30 मई को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री सैल्सियस रहेगा ऐसा बताया जा रहा है। 31 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा।

भीषण गर्मी के मौसम में रखे सावधानी

गर्मी की भीषणता को देखते हुए आमजन को कुछ बातों की सावधानी रखनी बहुत जरुरी हैं।बहुत जरुरी काम हो तो घर से बाहर निकले। मुंह पर कपड़ा आंखो में काला नीला चश्मा जरुर पहनें
1. सुबह से उठकर 2-3 गिलास ताजा पानी पिए। इसके बाद जब भी गला या जीभ में सूखापन लगें तुरंत पानी पीजिए शरीर में पानी की कमी न हो।
2-  हरी और ताजी सब्जियों को इस्तेमाल करें सलाद के रुप में ककड़ी तरबूज,खरबूज आदि का सेवन करें दिन का भोजन दोपहर में भूख लगने पर करें इसके साथ में दही और छाछ का सेवन करें। आप दिन में 4 बजे से पहले कभी नमकीन छाछ का उपयोग करें जो शरीर को ठंडक देता है।
3 – हमेशा ताजा भोजन ही सेवन करें रात का रखा हुआ बासी भोजन बिल्कुल न करें यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता हैं। भोजन को भी फ्रिज या पानी के बर्तन में सुरक्षित और ढंककर रखे।
4 – डिब्बा बंद भोजन को इग्नोर करें यह पता नही कब का बना होता हैं। इसलिए घर का बना हुआ ताजा भोजन ही करे।
5-  अगर परिवार में किसी को उल्टी या दस्त लग जाए तो उसे पहले शक्कर नमक का ओ आर एस घोल बनाकर एक गिलास पिलाए थोड़ा राहत मिले तो फिर उसे चिकित्सक को दिखाए। सावधानी अवश्य रखे क्योकि हीट स्टोक से लोगो की मौत हो रही है।