हरदा / जन भागीदारी योजना से हरदा शहर के 6 प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण कर वहां सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य कराए जाएंगे। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि इन चौराहों पर यातायात सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से सेंट्रल लाइटिंग और पेवर ब्लॉक लगाने के साथ साथ रोटरी भी तैयार की जाएगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार ने बताया कि सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के लिए जिन चौराहों का चयन किया गया है उनमें इंदौर मार्ग स्थित हनुमान मंदिर चौराहा, परशुराम चौक प्रताप टॉकीज तिराहा, कलेक्ट्रेट बायपास स्थित दधीची चौक, अस्पताल के पास कुशाभाउ ठाकरे चौराहा, गणेश मंदिर के पास स्थित टांक चौराहा, कोतवाली के पास स्थित अम्बेडकर चौक शामिल हैं। श्री पाटीदार ने बताया कि इन चौराहों का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है सर्वे के आधार पर जानकारी प्राप्त कर इन चौराहों पर विकास कार्य कराए जाएंगे।