ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Harda news: 7 से 9 जून तक होगी ‘‘वनवासी लीला’’ श्रीराम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुत की जाएंगी

7 को निषादराज, 8 को भक्तमति शबरी तथा 9 जून को लक्षमन चरित की प्रस्तुति होगी
हरदा /
 मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन हरदा के सहयोग से स्थानीय नेहरू स्टेडियम में वनवासी लीला का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्या ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान रामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान 7 जून को निषादराज गुह्य की लीला प्रस्तुत की जाएगी। इसके निर्देशक बैतूल के श्री राकेश बरबड़े है। इसके बाद 8 जून को बालाघाट के श्री रूपकुमार बनवाले निर्देशित ‘भक्तमति शबरी’ नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। आगामी 9 जून को नर्मदापुरम् के रत्नेश साहू निर्देशित ‘लक्षमन चरित’ का प्रस्तुतिकरण होगा। इन कार्यक्रमों का संगीत संयोजन श्री मिलिन्द त्रिवेदी ने किया है जबकि आलेख श्री योगेश त्रिपाठी का है।