ब्रेकिंग
तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स...

HARDA NEWS : 77 वर्षीय बुजुर्ग ने एसपी कलेक्टर के पास लगाई न्याय की गुहार, साहब मेरे 4 बेटों ने मिलकर कर लिया मेरी जमीन पर कब्जा, करते है मेरे साथ मारपीट, देते है जान से मारने की धमकी

मकड़ाई समाचार हरदा। बुधवार को दोपहर 12 बजे हरदा एसपी कार्यालय में एक बुजुर्ग कृषक न्याय की गुहार लगाते हुए पहुँचा। बुजुर्ग कृषक का आरोप है कि मेरे 4 बेटों के द्वारा मेरे साथ आये दिन मारपीट जान से मारने की धमकी व मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी जमीन का बंटबारा जमीन पर कब्जा व मुख़्तार नामा लिखवाकर केसीसी के पैसे का उपयोग किया जा रहा है। मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करते है। और जान से खत्म करने की धमकी देते है।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला कलेक्टर संजय गुप्ता के नाम आज किसान ने लिखित शिकायत करते हुऐ। बेटों के द्वारा किये जा रहे अत्याचार की आपबीती सुनाई। बुजुर्ग नर्मदा प्रसाद राजपूत पिता स्व. शिवकरन राजपूत उम्र 77 वर्ष निवासी धौलपुर कला तहसील टिमरनी ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि में अनपढ़ बुजुर्ग कृषक हु। सिर्फ हस्ताक्षर करना जानता हूं। मेरे 5 लड़के व 2 लड़कियां है। सभी की शादियां हो चुकी।

बड़े बेटे की रही अहम भूमिका, धोखे में रखकर जमीन का मनमाने तरीके से कर दिया बंटवारा, मेरे नाम की 18 एकड़ जमीन पर भी कर रखा है कब्जा

बुजुर्ग ने शिकायती आवेदन में बताया कि मेरे बुजुर्ग होने की स्थिति में मेने अपने घर का मुखिया पड़े लिखे सबसे बड़े बेटे हरमोहन सिंह को बना दिया। वर्ष 1991 से वो ही घर परिवार सारे काम देखता था। मेरे पिता की पैतृक 39 एकड़ संपत्ति थी। बेटियों के विवाह के बाद पूरा परिवार एक साथ रहता था।

- Install Android App -

वर्ष 2018 में भाइयो की आपस में नही बनी तो अलग-अलग हो गए। मेरे बड़े बेटे ने मेरी जमीन में से उसकी मन मर्जी से लगभग 21 एकड़ जमीन 4 बेटों में हिस्सा बंटबारा कर जमीन नाम पर कर ली। बुजुर्ग का आरोप है कि उनसे मुख्तार नामा लिखवा लिया था। उसी के आधार बनाकर 18 एकड़ जमीन पर केसीसी बैंक ऑफ बड़ौदा से बनवा लिया। ओर वह जमीन पर भी उसी का कब्जा है। बैंक से बनाया हुआ केसीसी का भी एक रुपया वह नही देता। मेरी 21 एकड़ जमीन मेरी मर्जी के बिना 4 बेटों ने अपने-अपने नाम पर जमीन करवा ली। ओर एक बेटे और 2 बेटियों को कुछ भी नही दिया। मेरे दूसरे नंबर के बेटे बालकृष्ण के पास रहता हूं।

जमीन बंटवारा क्यो किया तो दो बार पीटा, थाने में 2 बार दर्ज है रिपोर्ट

जब जमीन बंटवारे के बारे में बुजुर्ग को जानकारी लगी तो उन्होंने बड़े बेटे हरमोहन सिंह से पूछा कि यह जमीन का बटवारा तुमने कैसे कर दिया। तो वह मुझसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। जिसको लेकर मेने पहले गॉव व सामाजिक बंधुओ को कहा लेकिन उनके बुलाने पर यह वहां नही आया। इसने पिछले 4 महीनो में मुझसे दो बार मारपीट कर चुका जिसको लेकर मेने टिमरनी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। मेरी बेटियों के साथ भी मारपीट कर चुका है। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है।

बुजुर्ग कृषक चाहते है पूरी जमीन में 8 हिस्से हो बेटियों को भी हिस्सा मिले

बुजुर्ग ने शिकायत में आगे कहा कि हरमोहन को समझाया कि पैतृक भुमि में सभी का बराबर हिस्सा होता है। ऐसा कहने पर मेरी बेटियों एवं मुझको जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत टिमरनी थाने में दर्ज है। 12 नंवबर को भी हरमोहन ने मारपीट की थी। मेरे बेटे और बेटियों से की थी। जिसकी रिपोर्ट लिखाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दिनांक 15 नंवबर सोमवार को हरमोहन, रामकृष्ण, विनोद, राजेश फिर मेरे घर आये। और गाली-गलौच करने लगे। ओर जबरन घर मे घुसने लगे। कहा हरामखोर बुड्ढा मरने को बैठा है। और हमारी थाने में शिकायत करता है। हमारी ऊँची पहुँच है। तू हमारा क्या बिगाड़ेगा। जमीन को भूल जा हम जो चाहेगे वही होगा। उस समय धक्का मुक्की करते हुए। घर की महिलाओं ने बीच वचाव कर हरमोहन को भगाया। उसके बाद भी घर से गेहूं सोयाबीन उठाकर ले गया। साथ ही
कृषक बुजुर्ग नर्मदाप्रसाद का साला अमर नाथ सोलंकी बमनगॉव मेरे हालचाल लेने आये हुए थे। उनके साथ भी गाली-गलौच की। में इन चारों के आतंक गुंडागर्दी से परेशान हूं। एसपी कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में बुजुर्ग ने चारो बेटों हरमोहन, रामकृष्ण, विनोद, राजेश पर जमीन पर अबैध कब्जा, मारपीट धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इतना ही नही कृषक की पैतृक संपत्ति से हुई आय से खरीदी गई अन्य जमीन प्लॉट पर भी उनका ही कब्जा है। बुजुर्ग ने चारो बेटों पर 420 धोखाधड़ी की कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।