हरदा / गुरूवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हरदा जिले में हर्षाेल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित अधिकारियों की बैठक में की। उन्होने इस अवसर पर निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाए। सभी कार्यालयों व स्कूलों में 15 अगस्त को सुबह 8 बजे या उसके पूर्व ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि मिडिल स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गये दायित्वों के संबंध में अभी से तैयारी करें। उन्होने मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था तथा पुरस्कार वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि मिडिल स्कूल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाए। उन्होने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को लाने, उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट कर व माल्यार्पण कर सम्मानित करने के बाद वापस ससम्मान घर ले जाने की समुचित व्यवस्था की जाए।