jhankar
ब्रेकिंग
सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शाकिब ने संन्यास का फैसला वापस लिया, खेलना चाहते हैं एक घरेलू सीरीज रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 वां टेस्ट हारे अभिषेक एक साल में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हरदा न्यूज़ : सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लगाए चौके छक्के हरदा न्यूज़ : आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’’ 11 दिसम्बर को लगेगा हरदा न्यूज़ : अधिकारी ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करेंगे भ्रमण की जानकारी हरदा न्यूज़ : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें अधिकारी हरदा न्यूज़ : अविवादित नामांतरण के मामले 30 दिन में निराकृत हों हरदा न्यूज़ : एमपी ई-सेवा एप पर मिलेंगी 26 विभागों की 500 सेवाएं

हरदा न्यूज़ : आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’’ 11 दिसम्बर को लगेगा

हरदा:  निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय आईटीआई हरदा में एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेले ‘‘युवा संगम’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि यह मेला 11 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।

- Install Android App -

मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में बेरोजगार युवक युवतियों की भर्ती की जायेगी। इस रोजगार मेले में 5 वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकते है।

जिला रोजगार अधिकारी श्री सिलोटे ने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने सभी मूल दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड व परिचय पत्र की फोटोकॉपी, समग्र आईडी तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते है। मेले में भाग लेने के लिये किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।