jhankar
ब्रेकिंग
सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शाकिब ने संन्यास का फैसला वापस लिया, खेलना चाहते हैं एक घरेलू सीरीज रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 वां टेस्ट हारे अभिषेक एक साल में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हरदा न्यूज़ : सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लगाए चौके छक्के हरदा न्यूज़ : आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’’ 11 दिसम्बर को लगेगा हरदा न्यूज़ : अधिकारी ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करेंगे भ्रमण की जानकारी हरदा न्यूज़ : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें अधिकारी हरदा न्यूज़ : अविवादित नामांतरण के मामले 30 दिन में निराकृत हों हरदा न्यूज़ : एमपी ई-सेवा एप पर मिलेंगी 26 विभागों की 500 सेवाएं

हरदा न्यूज़ : आगामी 26 जनवरी तक सम्पूर्ण सुकन्या होगा हरदा जिला

जिले की सभी पात्र बेटियों के खोले जायेंगे सुकन्या समृद्धि खाते

हरदा :  जिले की बेटियों का उज्जवल एवं समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिये जिले की शतप्रतिशत पात्र बेटियों के आगामी 26 जनवरी 2026 तक सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने का काम हाथ में लिया गया है। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने जिले के मैदानी अधिकारियों को पात्र बेटियों का चयन कर उनके पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाने के निर्देश दिये हैं।

- Install Android App -

सोमवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में पोस्ट ऑफिस अधीक्षक श्री अमित कुमार व्यास ने बताया कि इस योजना में 250 रूपये की न्यूनतम राशि के साथ खाता खोला जा सकता है। खाता 10 वर्ष तक की आयु की बालिका के माता-पिता/अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।

एक बालिका के लिये केवल एक खाता स्वीकार्य है और एक परिवार में केवल 2 खाते ही स्वीकार्य है। उन्होने बताया कि एक वर्ष में न्यूनतम 250 रूपये और अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा किया जा सकता है। खाता खोलने के 21 वर्ष पर परिपक्वता होती है। बालिका की आयु 18 वर्ष होने के बाद 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है।

इस योजना में वर्तमान में 8.2 प्रतिशत ब्याज दर देय है। उन्होने बताया कि खाते को भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है और इसे बैंक से पोस्ट ऑफिस और पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिये अपने नजदीकी डाक घर में सम्पर्क किया जा सकता है।