Harda हरदा संदलपुर रेल लाइन जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान मै वाहन रैली 15 अक्टूबर को निकाली जायेगी । फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि नार्मदीय धर्मशाला प्रांगण से दोपहर एक बजे वाहन रैली नार्मदीय धर्मशाला से घंटाघर..चांडक चौराहा.. नारायण टाकीज.. राठी पैट्रोल पंप होते हुए रेलवे-स्टेशन पर रेल मंत्री के नाम हरदा संदलपुर रेल लाइन के लिए ज्ञापन देकर बस स्टैंड.. अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया जाएगा।
फाउंडेशन के सदस्य सुरेश लोहाना ने कहा कि हरदा जिले से सटे जिले और तहसील आदिवासी बाहुबल है यह लाइन आने से सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के साथ सभी समाज को होगा,विद्यार्थी ,व्यापारी,चिकित्सा सेवा,नौकरी पेशा लोगों को फायदा होगा। सभी से अधिक से अधिक संख्या मैं उपस्थित होने का आग्रह किया गया। अमित तोषनीवाल ,धीरज मुंद्रा,के सी असरानी ,राजेश सोनी ,अनिल वैद्य सहित लोगो ने आग्रह किया है।
सर्व समाज का मिला समर्थन।
सभी समाज के अध्यक्ष,व्यापारी ,ऑटो संघ ,सभी समाज ने आंदोलन पर अपना समर्थन दिया है साथ ही हरदा जनप्रतिनिधि और पूर्व प्रतिनिधि सहित दोनों जिला अध्यक्ष ने सहमति दी है