jhankar
ब्रेकिंग
सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शाकिब ने संन्यास का फैसला वापस लिया, खेलना चाहते हैं एक घरेलू सीरीज रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 वां टेस्ट हारे अभिषेक एक साल में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हरदा न्यूज़ : सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लगाए चौके छक्के हरदा न्यूज़ : आईटीआई में रोजगार मेला ‘‘युवा संगम’’ 11 दिसम्बर को लगेगा हरदा न्यूज़ : अधिकारी ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करेंगे भ्रमण की जानकारी हरदा न्यूज़ : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें अधिकारी हरदा न्यूज़ : अविवादित नामांतरण के मामले 30 दिन में निराकृत हों हरदा न्यूज़ : एमपी ई-सेवा एप पर मिलेंगी 26 विभागों की 500 सेवाएं

हरदा न्यूज़ : अधिकारी ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करेंगे भ्रमण की जानकारी

हरदा : बैठक में बताया गया कि अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों में भ्रमण की जानकारी अब ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करना होगी। इस एप पर भ्रमण स्थल की जियो लोकेशन दर्ज होगी।

- Install Android App -

साथ ही निरीक्षण के पैरामीटर्स भी दर्ज किये जायेंगे। बैठक में डीएफओ श्री अनिल चौपड़ा, अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा, सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।