हरदा : बैठक में बताया गया कि अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों में भ्रमण की जानकारी अब ‘‘परख एप’’ पर दर्ज करना होगी। इस एप पर भ्रमण स्थल की जियो लोकेशन दर्ज होगी।
साथ ही निरीक्षण के पैरामीटर्स भी दर्ज किये जायेंगे। बैठक में डीएफओ श्री अनिल चौपड़ा, अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा, सभी एसडीएम व विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

