ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

हरदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बना रहे थे। 6 बदमाश, 3 पकड़ाए ,3 अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, तीन देशी कट्टे, मिर्च पावडर सहित अन्य सामग्री जब्त! सभी आरोपी आदतन बदमाश

हरदा। जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी गैंग का खुलासा किया।

जहां एक खंडहर मकान में डकैती की योजना बना रहे । बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा।

पुलिस ने मौके से भवानी चौहान (50), अभिलाष सिसोदिया (30) और गौरव सिसोदिया (21) को गिरफ्तार किया है। इनमें से अभिलाष और गौरव पर सोनकच्छ थाने में पहले से 5-5 केस दर्ज हैं।

फरार आरोपियों पर भी दर्ज हैं कई मामले

फरार हुए आरोपियों की पहचान गोलू कंजर, नितेश कंजर (दोनों निवासी शाजापुर) और नरेंद्र गुडेन के रूप में हुई। इनमें गोलू पर 9 और नितेश पर 12 आपराधिक केस दर्ज हैं।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि गिरोह का सरगना भवानी चौहान है, जिसके इशारे पर ये लोग सोनकच्छ से कन्नौद तक ट्रकों की रेकी करते थे। पीछे बैठे बदमाश ट्रक पर चढ़कर त्रिपाल काटते और सामान फेंकते थे, जिसे पीछे से चल रहे लोडिंग वाहन में भर लिया करते है।

 

- Install Android App -

इंडस्ट्रियल एरिया में सुने खंडहर मकान में बना रहे थे। पेट्रोल पंप लुट की योजना

 

ये आरोपी शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक खंडहर में डकैती की योजना बना रहे थे। मौके से तीन बदमाश भागने में सफल रहे। खंडहर में पेट्रोल पंप लूट का प्लान बन रहा था

 

एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि 1 जून की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि छीपानेर रोड के पास स्थित एक खंडहर भवन में छह बदमाश हथियारों के साथ मौजूद हैं और एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

हथियार, मिर्च पाउडर और रस्सी जब्त

आरोपियों से महिंद्रा की एक्सयूवी गाड़ी, तीन देसी कट्टे, कारतूस, मिर्च पाउडर, मास्क, रस्सी, हथौड़ी, लोहे की रॉड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। तीन आरोपी भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है।

 

सराहनीय भूमिकाः आरोपीगणों की गिरफ्तारी मे सराहनीय कार्य में निरीक्षक प्रहलादसिंह मर्सकोले थाना

प्रभारी कोतवाली हरदा, निरीक्षक आरपी कवरेती थाना छीपाबड, निरीक्षक सुभाष दरश्यामकर थाना प्रभारी हण्डिया, उप निरीक्षक अनिल गुर्जर चौकी करताना, उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, उप निरीक्षक पुरूषोत्तम गौर, उनि सीताराम पटेल, सूबेदार उमेश ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर तुषार धनगर, प्र.आर. कमलेश कुमार, प्र.आर. दुर्गेश सेंगर, प्र.आर. नितिन श्रीवास्तव, प्र.आर. हरप्रसाद पटेल, प्र.आर. करण साहू, प्र.आर. शैलेन्द्र धुर्वे, प्र.आर. देवेन्द्र राव, प्रआर राजेश मालवीय, आर. संजीव सिकरवार, आर. वीरेन्द्र राजपूत, आर. गोपाल यादव, आर. अर्जुन लोवंशी, आर. प्रदीप मालवी, आर. रवीन्द्र, आर. उमेश पवार, सायबर सेल आर. लोकेश, कमलेश, मनोज, आर. चालक संजू चौहान, सैनिक संतोष औझा, सेनिक सूरज पासी की सराहनीय भूमिका रही।