ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मांग की, न्यायायिक जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करे: चौहान

हरदा।आज हरदा पुलिस प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ राजपुत छात्रावास पहुंचा। छात्रावास के अंदर  जहां समाज के युवाओं की बैठक चल रही थी।   अचानक पुलिस  अंदर आई एवं लाठी चार्च किया एवं समाज की निजी संपत्ति को नुकसान पहुचाया । जारी प्रेस विज्ञप्ति में राधेश्याम सिंह चौहान(जिलाध्यक्ष राजपूत परिषद हरदा) ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जिस प्रकार घटना की वो निंदनीय ओर शर्मनाक है। पुलिस की इस प्रकार की घटना से समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से निवेदन करते हैं इस घटना की न्यायिक जांच की जाए एवं हमारी छात्रावास के अंदर जो cctv लगे हैं उसकी जांच की जाए।

 

- Install Android App -

जिसे की सही जानकारी मिल सके एवं आज जितने भी साथी जेल में डाले है उनको रिहा किया जाए.. एवं समाज को न्याय दिया जाए एवं जो सामाजिक लोगो की गाड़ियों पर तोड़ी गयी हैं उन पर कार्यवाही की जाए।