ब्रेकिंग
मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे...

हरदा: ढाई करोड़ की डेढ़ किलोमीटर सड़क में हुआ जमकर भ्रष्टाचार, दो तीन महीने में ही सड़क से गिट्टी निकलना हुआ शुरू! उपयंत्री ठेकेदार बोले मरम्मत करा देगे!

हरदा: ढाई करोड़ की लागत से मंडी निधि से बनने वाली एक सड़क में ठेकेदार और उपयंत्री की साठगांठ से सीसी सड़क का घटिया निर्माण हुआ। ओर जमकर भ्रष्टाचार हुआ।घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण चिल्लाते रहे, विरोध किया सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई ग्रामीणों की नहीं हुई। ठेकेदार और विभाग ने दबाव बनाकर लोगों से शिकायत उठवा लीं
नतीजा ये हुआ कि अब ग्रामीण घटिया सड़क से परेशान है। ओर सीसी सड़क से गिट्टियां उखड़ना शुरू हो गई।

इधर ग्रामीणों ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया कि मंडी निधि की ढाई करोड रुपए की राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी सड़क का निर्माण तीन चार माह पहले कराया गया है ।
हालत ये है कि नई सड़क पर वाहन निकलते समय धूल के गुब्बार उड़ रहे है मटेरियल की क्वालिटी घटिया होने से सडक से गिट्टी बाहर निकलने लगी है जिससे दो पहिया वाहन चालक फिसल रहे हैं।

गिट्टी निकालने के कारण गड्ढे पड़ने लगे हैं जगह-जगह दरारें आने से सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है। सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया गया है लेकिन निर्माण के साथ ही सडक मे खराबी आने से निर्माण की पोल खुलने लगी है।

ढाई करोड़ की डेढ़ किलोमीटर सड़क, जमकर घटिया निर्माण, उपयंत्री पर उठ रहे सवाल

मंडी निधी से ढाई करोड रुपए लागत से बनी सड़क।

- Install Android App -

गांगला से लेकर मसनगांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण मंडी निधि के द्वारा ढाई करोड रुपए की लागत से कराया गया है जिसमे देदली नदी के डोली घाट पर पुलिया बनाई गई है और सीसी सड़क का निर्माण किया गया है बनाने के दौरान कुछ जगह पर तो ठेकेदार ने पानी से तराई की लेकिन कहीं जगह तराई का अभाव होने के कारण सडक खराब होने लगी है वैसे सड़क पांच साल की गारंटी अवधि है। पर इसमे गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है ।

ग्रामीणों का कहना है की अभी तो गर्मी मे ही हालात खराब है बारिश के दौरान और भी दिक्कत आ सकती है । अभी इस सड़क पर ओवरलोड डंफर तो निकले ही नहीं अगर डंफर निकलना शुरू हो जाते तो सड़क में गड्ढों में तब्दील हो जाती।

कई जगह साइड सोल्डर नहीं भरे,,

सड़क की चौड़ाई कम होने से दो वाहनों को निकलने मे मुश्किल पड़ रही है । गांगला के ग्रामीण राकेश पुनासे ने बताया की सड़क का निर्माण मे गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया है नियमानुसार काम न होने की वजह से सड़क में अभी से दरारें आने लगी है गिट्टी निकलने से वाहन चालक गिरकर चोटिल हो हे हैं क्योंकि ब्रेक लगाते समय वाहन फिसल कर सड़क पर गिर जाते हैं सड़क के निर्माण में बड़ी गिट्टी की जगह चुरी डाल दी गई जिसके कारण चुरी और सीमेंट बाहर निकलने लगी है । वही जिम्मेदार विभागीय अधिकारी ठेकेदार के सामने नतमस्तक है।,

पूर्व में इस सड़क के संबंध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विनोद बरकने ने जांच कर सडक को सुधार कराने की कहा था परंतु ठेकेदार के आगे विभागीय अधिकारियों बेवस नजर आ रहे है । क्योंकि अभी तक सड़क को सुधारने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।

इधर मकड़ाई एक्सप्रेस से चर्चा में ठेकेदार भरत गुर्जर और विभागीय अधिकारियों ने कहा कि उक्त सड़क में जिस स्थान पर गिट्टी निकल रही उसकी मरम्मत एक दो दिन में करेंगे।