Hardoi: सिविल लाइन थाना पहुंचे 74 हिस्ट्रीशीटर बदमाश, बोले अपराध से तोबा करते है। भविष्य में कभी नहीं करेगे।
हरदोई : बुलडोजर वाले बाबा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खोंफ से उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े बाहुबली गुंडे बदमाश थाने में जाकर सरेंडर कर रहे है। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस अभियान चला रही है। गुंडे बदमाश थानो में आकर हाजिरी लगा रहे है।
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के ही अतरौली में कुल 74 हिस्ट्रीशीटर अपने हाथ में तख्ती लेकर कोतवाली पहुंच गए और वहां थाना प्रभारी के सामने ही शपथ भी ली कि अब वह भविष्य में कभी भी प्रकार का कोई अपराध नहीं करेंगे।
इन सभी हिस्ट्रीशीटर ने इन थाना प्रभारी से मिलकर जब अपने संकल्प के बारे में बताया तब थाना प्रभारी ने इन सभी हिस्ट्रीशीटर को थाने में ही सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।
. इस पूरे मामले में ही इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने भी पुलिस की तरफ से यह भी आश्वासन दिया कि अनावश्यक रूप से इन लोगों को अब परेशान नहीं किया जाएगा।
कोतवाली पहुंचे इन सभी के हाथ में एक पेपर भी था, जिस पर लिखा हुआ था कि मैं अपराध से तौबा करता हूं. मैं दोबारा कोई अपराध नहीं करूंगा।