Hariyana News : नूंह में धारा 144 लागू, इंटरनेट बैन, विहिंप के शोभा यात्रा निकालने के आह्वान पर पुलिस अलर्ट |
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरियाणा : नूंह में 28 अगस्त को हिंसा की वजह से अधूरी रह गई ब्रज मंडल शोभायात्रा को फिर से निकालने का ऐलान किया है. हालांकि नूंह प्रशासन ने यात्रा को लेकर अनुमति नहीं दी है| नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। विश्व
जुलाई महीने के अंत में शोभायात्रा पर पथराव के बाद नूहं में भयंकर हिंसा हुई थी। उस हिंसा के पीछे लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की बड़ी विफलता बताई गई थी। अब फिर से विश्व हिन्दू परिषद ने इसी इलाके में फिर से शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद हरियाणा पुलिस सतर्क हो गई है और फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा कि उन्हें नूंह में दोबारा जल अभिषेक यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। लेकिन पुलिस को तगड़े इनपुट मिले हैं कि कुछ दक्षिणपंथी संगठन अनुमति न मिलने के बावजूद जल अभिषेक यात्रा फिर से निकालने की योजना बना रहे हैं।
हिंदू परिषद् के दोबारा शोभा यात्रा निकालने के आह्वान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं।