Health Insurance Plan : देखा जाए तो आजकल देश में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोग काफी पैसे खर्च करते हैं। ऐसे में बीमारियों का इलाज कराना आम आदमी के बस की बात नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने स्वास्थ्य बीमा ( Health Insurance ) भी नहीं करवाया होता है जिसके कारण उन पर ज्यादा बोझ पड़ता है।
Health Insurance Plan
इसीलिए सरकार ने सभी लोगों को मुफ्त ईलाज देने के लिए आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) की शुरुआत की है। इसी के तहत अब हरियाणा सरकार आयुष्मान योजना को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है और हरियाणा के जिन लोगों की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है, उनका आयुष्मान कार्ड ( Ayushman Card ) बनाने की पहल की है। लेकिन इन्हें इसके लिए हर साल 1500 रुपये देने पड़ेंगे।
जानकारी से पता चला है कि हरियाणा के जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, राज्य सरकार उन्हें फ्री में आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के कार्ड बनाकर दे रही है। हरियाणा सरकार पहचान पत्र में दर्ज की गई आय को ही सालाना आय मानती है। इसलिए हरियाणा के रहने वाले किसी भी परिवार के पहचान पत्र में सालाना आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे आयुष्मान योजना का कार्ड नहीं बनाकर दिया जायेगा।
1290 हॉस्पिटल्स में मिलेगा फ्री ईलाज
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन परिवारों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होगी उन्हें सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के कार्ड बनाकर दिए जायेंगे और उनका 1290 सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज किया जाएगा। आप लोगों को जानकर खुशी होगी कि इस लिस्ट में मेदांता और फोर्टिस अस्पताल जैसे 575 प्राइवेट हॉस्पिटल भी शामिल है।
Health Insurance Plan करीब 1500 बीमारियों का होगा ईलाज
आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) से 1500 बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा, जिसमें कैंसर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियां भी शामिल है। हरियाणा सरकार की जानकारी के अनुसार राज्य में करीब 8 लाख परिवार ऐसे है जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है। इन सभी परिवारों को आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) का लाभ मिलेगा और ये फ्री ईलाज करवा सकेंगे।
Ayushman Bharat Yojana आवेदन की अंतिम तारीख
इस आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) में आवेदन करने के लिए हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त से ही पोर्टल शुरू कर दिया है और इसमें आवेदन करने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख रखी गई है। इसलिए जिन परिवारों को इस योजना में आवेदन करना है, वह 1500 रुपये प्रीमियम की राशि 30 सितंबर तक जमा करा सकते है। वहीं जिन परिवारों की सालाना इनकम 1.80 लाख रुपये है उन्हें प्रीमियम की राशि नहीं देनी होगी।