भूस्खलन, बदल फटना, नदी नाले उफान पर 2 पुल भी बहे…
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उत्तराखंड : प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है। टिहरी मे 2 लोगो की मौत हो गई। इधर मौसम विभाग ने लोगो से सावधान रहने की नसीहत दी है। चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियो को सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार टिहरी-घनसाली के जखनयाली के पास नौताड गदरे में बादल फटने की जानकारी मिली है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।
केदारनाथ यात्रा रोकी, 2 पुल बहे 200 लोग फंसे –
रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित हो गई है। केदारनाथ पैदल मार्ग और भीमबलि मे दो पुल बह गए हैं। भीमबलि मे फंसे दौ सौ लोगो की निकलने का काम जारी है। सोनप्रयाग और गौरिकुंड के बीच मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया है और जब तक मार्ग सुचारु नही होंगे, तब तक यात्रा रहेगी स्थगित। वहीं घनसाली चिरबीटीया को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई। एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा राहत टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। सोनप्रयाग में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट किया गया है। सोनप्रयाग में नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
आँगनबाड़ी और स्कूलों का अवकाश किया घोषित –
1 अगस्त, 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। केदारघाटी में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गढ़वाल के पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। NDMA ने चेतावनी जारी की गई है। सुबह 9 बजे तक हो सकती है तेज बारिश – देहरादून, पौड़ी, टेहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार के लिए अलर्ट जारी।
भारी बारिश से 8 लोगो की मौत 5 हुये लापता –
प्रदेश मे भारी बारिश से 8 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोग लापता हैं। टिहरी में बादल फटने से तीन की मौत हो गई है। जबकि देहरादून में बरसाती नाले में बहने से एक की मौत हो गई और एक शख्स लापता हो गया है। वहीं चमोली के गैरसैण में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। हरिद्वार के ग्राम भौरी में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत हो गई। हल्द्वानी और बागेश्वर में अलग अलग घटनाओं में दो बच्चों के बहने की सूचना मिली है। नैनीताल के धारी में पत्थर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई।