ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

High Security Number Plate: हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन शुरू, घर बैठे ऐसे करे आवेदन

राजस्थान सरकार ने वाहन चालकों के हित में अच्छा काम किया। वाहन चालकों के लिए सुविधा शुरू की है। किसी भी वाहन मालिक के लिए हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट के पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन शुरू कर दी है। जारी किये गए नोटिस के मुताबिक़ एक अप्रैल 2019 से पहले के रजिस्टर्ड वाहन मालिक ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद वाहन चालकों को कलर कोटेड स्टिकर सहित सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट दिया जाएगा। इसके लिए एक निर्धारित समय सीमा भी तय कर दी गई है। राजस्थान परिवहन विभाग ने इसके लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है।

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन –

- Install Android App -

आपको पहले भारतीय ऑटोमोबाइल मेनुफैक्चरर्स सोसायटी की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको अपने जिले को चुनना है। इसके बाद वाहन की श्रेणी चुनकर आपको प्लेट लगवाने का स्लॉट बुक करवाना होगा।

इसकी पेमेंट ऑनलाइन ही होगी –

इस शुल्क के अलावा आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। सरकार ने वाहन मालिकों से अपील की हैं की तय सीमा के अंदर अगर लोगों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। गाइडलाइन के अनुसार ऐसे वाहन जिनके पंजीयन नंबर का आखिरी अंक एक या दो है।
वो 29 फरवरी, तीन और चार वालों के लिए 31 मार्च , पांच और छह वालों के लिए 30 अप्रैल, सात और आठ वालो के लिए 31 मई और नौ और जीरो के लिए 30 जून लास्ट तारीख रखी गई है। दो पहिया वाहनों के लिए आपको चार सौ पच्चीस, तिपहिया के लिए चार सौ सत्तर और चौपहिया के लिए छह सौ 95 का भुगतान करना होगा।