ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

CRime News : यौन शोषण केस में फंसाने की धमकी देकर लूटे 6 लाख रुपये,रेलवे कर्मचारी ने सहकर्मी की थाने में कर दी शिकायत

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल | गोविंदपुरा क्षेत्र में एक रेलवे कर्मचारी के साथ अड़ीबाजी कर रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपित उसका सहकर्मी है, जिसने पहले अपनी महिला मित्र के साथ सांठगांठ कर उससे उसकी दोस्ती करवाई। बाद में यौन शोषण के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठने शुरु कर दिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह दो साल में करीब छह लाख रुपये ऐंठ चुका था। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

- Install Android App -

गोविंदपुरा थाने के एसआइ वासुदेव सविता ने बताया कि शक्ति नगर में रहने वाले 52 वर्षीय संजय कटारे रेलवे में ट्रेन कंट्रोलर हैं। उन्होंने थाने में शिकायत की थी कि उनके रेलवे में साथी ट्रेन कंट्रोलर नेहरू नगर निवासी निपेंद्र सिंह से करीब 22 साल पुरानी दोस्ती है। उन्होंने अपनी महिला मित्र 27 वर्षीय काजल परमार से कुछ साल पहले मिलवाया था। बाद में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद काजल फोन पर मदद के बहाने उनसे रुपये मांगने लगी।

शुरुआत में तो वह उसे दोस्ती के नाते पांच हजार रुपये तो कभी दस हजार रुपये देकर उनकी मदद कर दिया करते थे। दिसंबर 2021 में उसने उनसे पांच हजार रुपये मांगे। जब उन्होंने आनाकानी की तो वह उनको यौन शोषण के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। बदनामी के कारण उन्होंने वह रकम दे दी। बाद में उसने फिर मांग की तो उन्होंने परेशान होकर उसके नंबर को ब्लाक कर दिया। बाद में वह उसके साथी दोस्त निपेंद्र सिंह के मोबाइल से फोन कर रुपये मांगने लगी, इससे वह बेहद परेशान हो गए। उन्होंने इस पूरे प्रकरण के बारे में पत्नी से बातचीत की। बाद में उन्होंने पत्नी के हिम्मत देने पर इस अड़ीबाजी की थाने में शिकायत कर दी थी।