ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

हंडिया : ब्रह्माकुमारी के हंडिया केंद्र पर जनपद सदस्यों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

स्वस्थ एवं सुखी समाज के निर्माण में जनपद सदस्यों की भूमिका विषय पर आयोजन,

हंडिया।ब्रह्मकुमारीज के हंडिया स्थित प्रभु उपहार भवन में रविवार को जनपद सदस्यों के लिए कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिले भर के जनपद सदस्यों एवं जनपद अध्यक्षों ने भाग लिया।

- Install Android App -

स्वच्छ एवं सुखी समाज के निर्माण में मूल्यनिष्ठ जनपद सदस्यों की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार में जनपद संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा मतदाताओं ने हमें जिस लिए चुना है उनकी आशाओं पर हमें खरा उतरने की जरूरत है।शासन की नीतियों का लाभ गांव तक पहुंचाना यह हमारा काम है।आध्यात्मिकता को अपने जीवन में अपनाकर हम इस कार्य को पूरा कर अपने गांव को गोकुल गांव बना सकते हैं। बी .के उषा बहन ने कहा हम सभी की यही इच्छा है कि सारे विश्व में भारत की जिस संस्कृति का गायन है उस संस्कृति की हम फिर से स्थापना करें।ताकि फिर से हमारा समाज स्वस्थ -समृद्ध और सुखी बन जाए।हमें संगठन में रहकर कार्य व्यवहार करना होगा।अगर समाज को सुधारना है तो पहले हमें स्वयं से प्रारंभ करना होगा इसलिए हमें अपने जीवन को परिवर्तन करने की आवश्यकता है।

बी .के भव्यता बहन ने कहा कि सर्वोच्च सत्ता परमपिता परमात्मा के ध्यान से जीवन सुखमय हो जाएगा साथ ही अपने राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति कराई। कार्यक्रम में पधारे सभी जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य गणों का पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। बी. के किरण बहन ने तनाव मुक्ति के उपाय बताएं।बी .के भारती बहन और जनपद सदस्य मंजू प्रभु दयाल धनगर ने आमंत्रित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बी .के राजेश भाई ने ब्रह्मा कुमारीज का परिचय देते हुए राजनीतिक प्रभाग के बारे में बताया।

इसके बाद सभी जनप्रतिनिधि और ब्रह्म कुमारी बहनों ने स्वच्छ स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाली और स्वच्छता के नारे लगाते हुए संदेश दिया और नर्मदा जी के घाट पर नर्मदा जी में पहुंचे और शपथ ग्रहण लिया गया जिसमें कहा कि हम हमारे घर एवं घर के आसपास और हमारे नगर हमारे क्षेत्र में गंदगी नहीं होने देंगे और जागरूक करेंगे।जिस तरह प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले के सभी विकासखंड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों ने मिलकर यह कार्य किया है और स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि हम हमारे क्षेत्र की ग्राम पंचायत एवं कार्यक्षेत्र में जाकर लोगों को भी जागरूक करेंगें।