हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फूंका पुतला।आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे
हंडिया।पहलगाम में हिंदूओं भाइयों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज शाम को भगत सिंह चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन किया।सर्व समाज के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।पुलिस की मौजूदगी में शांति पूर्ण तरीके से पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने घायलों और पीड़ित परिवारों को सहायता की मांग सरकार से की है।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सौरभ अग्निहोत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने हिंदू भाइयों की कलावा देखकर निर्मम हत्या की है।आतंकवाद के खिलाफ सरकार से मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद का सहयोग करने वाले देशों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।