हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के दल ने गत दिवस मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, परिवहन व संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने जिले के ग्राम उंद्राच्छ, टेमागाँव, भादूगाँव, डोलरिया, उसकल्ली, पटेल ढाबा मांदला, धनवाडा, देवपुर, राजपूत ढाबा छीपानेर रोड, जलसा ढाबा, भोनखेड़ी, भून्नास, आलमपुर, आदमपुर व दूध डेयरी मोहल्ला, में दबिश देकर कुल 10 पाव अंग्रेजी व्हिस्की, 16 बीयर बोतल, 41 पाव देशी शराब, 46 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 530 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 21 प्रकरण दर्ज किये। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 69050 रूपये है।
ब्रेकिंग