हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो माह, जैसानी फाउंडेशन ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
हरदा: नगर पालिका परिषद हरदा में सफाई कर्मचारी और समस्त कर्मचारियों का वेतन मार्च 2025 एवं अप्रैल 2025 से प्राप्त नहीं हुआ था तथा साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा बढ़ाया गया कर्मचारियों का एरिया भी प्राप्त नहीं हुआ था और ना ही नियमितीकरण की लिस्ट प्रकाशित की गई ।
इन सभी मांगों को लेकर जमुना जैसानी फाउंडेशन ने आज एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया गया जिसमें इन सभी मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग रखी गई।।
मध्य प्रदेश शासन के अनुसार अप्रैल से सभी कर्मचारियों का वेतन का निर्धारण नई दरो से होना था किंतु नगरपालिका हरदा द्वारा मार्च और अप्रैल माह का वेतन ही प्राप्त नहीं हुआ।
lइसी लिए सभी सफाई कर्मचारी और समस्त कर्मचारियों की ओर से संरक्षक अनिल वैद्य और शांति कुमार जैसानी के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को दिया गया।। अनिल वैद्य ने बताया की दो माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी अपने घर चलाने की परिस्थिति में असमर्थ हो रहा है ।
जिन कर्मचारियों ने बैंक से पर्सनल लोन होम लोन वाहन लोन या किसी प्रकार के लोन लिए हैं उससे समय पर किस्त नहीं भरने के कारण बैंक द्वारा पेनल्टी लगाई जा रही है और भविष्य में उन्हें बैंक से लोन न मिलने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है कई कर्मचारी ने घर चलाने हेतु कई लोगों से उधर भी लिया है जिसका भुगतान न करने के कारण आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है l। अतः हम शासन से मांग करते हैं कि कर्मचारियों का वेतन तुरंत किया जाए।। परिषद में पास हुए दैनिक वेतन भोगियों की विनियमितीकरण की प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ कर उसे शासन से अनुमोदित कराकर कर्मचारियों का उसका लाभ दिया जाए।।
सामाजिक कार्यकर्ता शांति कुमार जेसानी ने कहा कि कर्मचारियों का एरियस जो अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जो कर्मचारी को यदि समय पर मिल जाता तो उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता था। एक कर्मचारी जो की विनिमित कारण एवं दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में आता है ।
उसका एरियस लगभग 23000 /रुपए बन रहा है जिसका भुगतान तत्काल किया जाना चाहिए।। समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान प्रतिमाह 10 से 15 तारीख तक हो जाना चाहिए यदि यह नहीं होता है तो सफाई कर्मचारी द्वारा बिना सूचना के काम बंद कर यदि हड़ताल पर जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी l।
उल्लेखनीय की हरदा कलेक्टर द्वारा पूर्व में कर्मचारियों का वेतन 1 से 5 तारीख तक करने के आदेश दिए गए थे।। ज्ञापन देते समय वीरेंद्र गोहर दिलीप कलोसिया महेश सूरज आजाद अक्षय अलताफ इमरान राजीव राजेश राहुल संगम राशिद कैलाश शहजाद आनंद अभिजीत रोहित सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।। ज्ञापन उपरांत सभी कर्मचारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीयों की आत्म शांति की प्रथम हेतु दो मिनिट का मौन रखकर उन सभी को अपनी श्रद्धांजलि दी गई ।।