ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

हरदा: हत्या और आत्महत्या मामले में मृतक की जेब में मिला सुसाइड नोट, हुआ खुलासा, पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम! दोनो गिरफ्तार

गुमशुदा प्रदीप कुल्हारे उम्र 35 वर्ष की मृत्यु एवं 2 वर्षीय लडकी सिया की हत्या के प्रकरण में हंडिया पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा

हरदा: पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शमन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति व श्रीमति राजेश्वरी महोविया के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया पुलिस टीम ने गुमशुदा प्रदीप कुल्हारे की मृत्यु एवं 2 वर्षीय बच्ची सिया की हत्या के प्रकरण में 24 घंटे में खुलासा कर सफलता प्राप्त की गई।

क्या था पूरा मामला, ,

दिनांक 24/10/24 को सूचनाकर्ता प्रवीण कुल्हारे पिता रामबली कुल्हारे उम्र 25 साल निवासी भवरतलाब ने थाना हाजिर कर रिपोर्ट किया की दिनांक 22/10/24 को मेरे भाई प्रदीप इजाल कराने अपनी दोनो लडकी सिया 2 वर्ष व सहस्त्रा 5 वर्ष को साथ चिराखान गए थे। जो वापस नही आने से रिपोर्ट लेख कर गुम इंसान की तलाश कर मुखवीर लगाए गए सूचना प्राप्त हुई की दोनो बच्चियो को संदिग्ध / गंभीर हालात मे भवरतलाब के जंगल में देखा गया है की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की गई जिसमें छोटी बच्ची सिया 2 वर्ष मृत अवस्था में मिली जिसेक सिर पर चोट के निशान थे तथा बडी बच्ची सहस्त्रा अचेत अवस्था में मिली।

जिसके सिर से खुन निकल रहा था जिसको तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल हरदा से भोपाल रिफर किया गया है जिसका इलाज जारी है

- Install Android App -

मृतिका सिया 02 साल की मर्ग जांच में परिजनो व साक्षियो के कथन लिए गए जिनके कथनो में यह तथ्य सामने आए की गुम शुदा प्रदीप की पत्नी आरती के सुनील नगाले पिता रामदास नागले उम्र 45 साल निवासी हरदा के साथ अवैध संबंध के कारण गुम शुदा प्रदीप का पत्नी आरती से साथ लडाई झगडा होने से परेशान होकर अपनी दोनो बच्चियों को जान से मारने की नियत से चोटें पहुँचा कर छोटी बच्ची सिया की हत्या करना व बड़ी बच्च्ची को गंभीर चोटें पहुचा कर जंगल में छोड देने के साक्ष्य मिलने से आरोपी प्रदीप के विरुध्द थाना हंडिया पर अपराध क्र 235/24 धारा 103 (1), 109 BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में गुम शुदा आरोपी प्रदीप कुल्हारे की तलाश पुलिस टीमो द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो में की गई जो गुमशुदा प्रदीप भवरतलाब के जंगल में महुआ के पेड पर फांसी लगा कर लटका हुआ मिला।

जिसके जेब में सुसाईड नोट मिला जिसमें पत्नी आरती का हरदा निवासी सुनील नागले के साथ अवैध संबंध होने व बार-बार घर आने के कारण लडाई-झगडा से प्रताडित व परेशान होकर आत्महत्या करना पाया गया है मर्ग जांच पर से आरोपी सुनील नागले व मृतक की पत्नी आरती के विरुद्ध अपराध क्र 236/24 धारा 108, 3(5) BNS पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दोनो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की जा रही है जिन्हें शीघ्र प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

सराहनीय भूमिका,,

थाना प्रभारी निरी अमित भावसार, कोतवाली प्रभारी निरी. प्रहलाद मर्सकोले, सिविल लाईन प्रभारी निरी. संतोष चौहान उनि प्रमोद गोतम, उनि रिपुदमन, उनि मानवेद्र भरोदिया, उनि अनिल गुर्जर. सउनि नानकराम, प्रआर 08 ज्योत्सना वर्मा, प्रआर 397 विजेन्द्र तोमर, प्रआर 200 इवने, सायव प्रभारी सुवेदार उमेश, आर मनोज, आर तुसार, आर लोकेस सायवर सैल की रही।