सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी जान से मारने की धमकी! SDM के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
के के यदुवशी सिवनी मालवा: शुक्रवार को दोपहर 12 बजे, ग्राम चंदवाड़ में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी की गंभीर घटना सामने आई है। स्वास्थ अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा पुलिस को शिकायत की। लेकिन इसके बावजूद डोलरिया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, CHO डॉक्टर राकेश लिल्होरे, आशा कार्यकर्ता बबीता चौबे, सहायिका लीलावती गौर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता गौर ग्राम चंदवाड़ में टीकाकरण कार्य कर रहे थे। तभी ग्राम के ही मधुसूदन इवने (पिता – रामविलास इवने) ने मौके पर पहुंचकर सभी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हाथ में कुल्हाड़ी लिए कर्मचारियों को धमकाता रहा। ग्रामीणों ने समझाने की कोशिश की, परन्तु वह नहीं माना।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।, जिसे शिकायत के साथ थाना डोलरिया में प्रस्तुत किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा यह कहते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया गया कि “सिर्फ वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती।”
CHO डॉक्टर राकेश लिल्होरे ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं CHO स्टाफ के साथ पहले भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी का भी ठोस समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में हमें जनता की सेवा करते हुए अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी करनी पड़ रही है।
उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो।
SDM के नाम सौंपा ज्ञापन, FIR दर्ज करने की मांग
इधर घटना के बाद स्वास्थ अधिकारियों कर्मचारियों में आक्रोश है। आज शनिवार को सिवनी मालवा तहसीलदार को sdm महोदय के नाम स्वास्थ कर्मियों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।