हंडिया: हंडिया में समावेशी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ: खेल को खेल की भावना से सभी खिलाड़ी प्रेम से खेलें: विधायक डॉ दोगने!
हंडिया।शनिवार को जाट ग्राउंड हंडिया में समावेशी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक डाक्टर आर के दोगने,सरपंच लखनलाल भिलाला,उपसरपंच शरण तिवारी,विधायक प्रतिनिधि अरुण तिवारी,नगराध्यक्ष समीर तिवारी,सिध्दांत तिवारी,राहुल पटेल के आतिथ्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।सर्वप्रथम आयोजन समिति की ओर से पुष्पहार पहनाकर समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।इसके बाद समस्त अतिथियों ने क्रिकेट की पिच पर कुछ देर तक अपना हाथ आजमाया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।फिर समस्त अतिथियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।इस दौरान विधायक डॉ दोगने ने खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से प्रेम से खेलें।मंच का संचालन कर रहे सिनर्जी संस्थान के सेख नाशिर ने बताया कि समावेशी कप सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है।बल्कि आजादी की आवाज है।
इसका मुख्य उद्देश्य समुदाय की लड़कियों और महिलाओं के भीतर दबे सवालों को सामने लाना और युवाओं में नेतृत्व क्षमता को उभारना है।आयोजन समिति के सिनर्जी संस्थान के युवाओं द्वारा समाज में लड़का लड़की के भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से समावेशी कप मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज 04 और कल 05 जनवरी को जाट ग्राउंड पर किया जाएगा।जिसमें आसपास के ग्रामों की कुल 16 टीमें शामिल हैं।इस लीग मैच की विजेता टीम सुपर 12 सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचेंगी जिसका फाइनल मुकाबला 12 से 14 जनवरी तक जिला स्तर पर होगा।इसका प्रथम पुरस्कार 31000, द्वितीय 21000, तृतीय 11000 और चतुर्थ पुरस्कार 5100 रुपए है।