Indore News: शातिर चोर 40 लाख का सोना ले उड़े, सोता रहा परिवार,पुलिस को बड़ी चुनौती खजराना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात !
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : शहर में एक ठेकेदार के घर से चोरो ने सेंधमारी कर 40 लाख के सोना पार कर दिया ताजुब्ब तो ये है कि उस दौरान पूरा परिवार घर पर मौजूद था। पुलिस ने बताया कि घटना खजराना थाना क्षेत्र के शराफत नगर में मोहसिन हुसैन के घर में हुई है।
परिवार के लोग बेखबर सोये चोरों ने तोड़ी तिजोरी –
रात में जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इस दौरान चोर अंदर घुसे और ठेकेदार की मां अल्लारक्खी के कमरे की तिजोरी तोड़कर सारे सोने के जेवर चुरा लिए। अगली सुबह जब सब जागे और सीसीटीवी कैमरे बंद देखे तो उन्हे पता चला कि घर में चोरी हुइ है। पुलिस ने बताया कि चोर घर से डीवीआर भी निकाल कर ले गये।