मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर।युवक ने अपनी प्रेमिका से बार बार शादी करने की बात कही और हर बार गर्लफ्रंेड के मना करने के बाद व मानसिक तनाव में आ गया और नगर में विजयनगर की एक होटल में जाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुस्तफा और आंकाक्षा के बीच दोस्ती पबजी खेलने के दौरान हुई थी। दोस्ती के दौरान उसने कई बार आकांक्षा से शादी करने की बात कही तो आकांक्षा हर बार कहा कि धर्म अलग होने से शादी में नहीं कर सकती।इसके बाद युवक होटल में आया और आत्महत्या कर ली।
ब्रेकिंग